Breaking News

औलाद न होने पर ससुरालियों के तानो से परेशान महिला ने की आत्महत्या, गुपचुप अंतिम संस्कार की थी तैयारी

बरेली। शादी के 16 साल बाद भी संतान नहीं हुई तो ससुरालियों ने इस कदर महिला पर अत्याचार किया कि उसने आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पीलीभीत के सुनगढ़ी के बरहा निवासी केदारनाथ ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन राधा देवी की शादी 2007 में कोतवाली के मठ की चौकी निवासी मुकेश राजपूत के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर राजकुमार, बहन उर्मिला और कविता कम दहेज का ताना देकर उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मायके वाले डिमांड पूरी नहीं कर पाते थे। कोई संतान पैदा नहीं हुई तो ससुराली और अधिक प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की जाती। महिला के मायके वालों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराली अपनी हरकतों के बाज नहीं आए।

जिस कारण राधा देवी ने 24 जून को मकान की दूसरी मंजिल पर आत्महत्या कर ली। ससुराली बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे कि इसी दौरान मृतका का भांजा नरेंद्र अचानक घर पहुंच गया। भांजे ने तुरंत मामा को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …