Breaking News

औरैया में पुलिया के नीचे इस हालत में मिला अधेड़ का मिला, पुलिस ने शुरू की जाँच

औरैया  (हि.स.)। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र अंतर्गत दिबियापुर फफूंद मार्ग किनारे बुधवार को एक अधेड़ का शव महाराजपुर पुलिया के नीचे पतार से दबा मिला है। सूचना पर पहुंची एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक एक किसान अपने खेत पर धान कटवा रहा था। उसने फसल कटाई के लिए एक महिला को अमानी पर खेत बुलाया था। महिला सड़क से पुलिया की तरफ से खेत में जा रही थी तभी उसने पतार के नीचे एक शव पड़ा देखा। शव की जानकारी महिला ने खेत मालिक को दी। महिला के बताए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। शव की सूचना मिलते ही फफूंद थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। शव की सूचना मिलने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, अजीतमल एवं फोरेंसिक टीम के द्वारा शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान समेत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

बचने के लिए गाड़ियों पर लगाते थे नीली बत्ती….हाई-वे पर वाहनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लाखों रुपए का सामान दो लग्जरी एसयूवी समेत पुलिस फ्लैश लाइट बरामद दस शातिरों को …