Breaking News

ओडिशा से मासूम भाई बहन को अगवाकर हमीरपुर में बनाया गया बंधक, फिर जो हुआ…

 

पुलिस ने छापेमारी कर मुक्त कराए बच्चे

हमीरपुर  (हि.स.)। हमीरपुर जिले में ओडिशा राज्य से अगवा कर लाए मासूम भाई बहन की तलाश में जुटी पुलिस को किडनैपर की लोकेशन मिलते ही एक गांव में सोमवार को छापेमारी की। छापेमारी में किडनैपर की रिश्तेदार के घर से बच्चे कब्जे में लेकर पुलिस ने ओडिशा राज्य की पुलिस को सूचना दी है। दोनों बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर भेजा गया है। मौके से फरार किडनैपर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है।

ओडिशा राज्य से मासूम भाई बहन को अपहरण कर यहां हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के सरगांव में एक घर पर रखा गया था। बच्चों के अपहरण के बाद ओडिशा राज्य की पुलिस ने सर्विलांश की मदद से किडनैपर की लोकेशन सर्च की। लोकेशन मिलने के बाद हमीरपुर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। अपहरण के मामले पर किडनैपर की लोकेशन मिलने के बाद यहां की पुलिस ने छापेमारी कर दोनों बच्चों को कब्जे में ले लिया है। छापेमारी में आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

मझगवां थाने के एसएचओ नंदराम प्रजापति ने सोमवार को बताया कि चार दिन पहले सिलानगर गजुआका विशाखापटनम आंधप्रदेश की मूल निवासी व अरखापुर पुरुषोत्तम जंगम ओडिशा हाल निवासी ने पुरुषोत्तमनगर थाने में मोहनपुर स्टेशन रोड खललीकोट गंजम उड़ीसा निवासी वासुदेव जल्ली पुत्र पवित्रा जल्ली के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसके सोनाली प्रधान (10) पुत्री गोपबंधु प्रधान व विकास प्रधान (6) को अगवा करने कर लिया गया है। बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद ओडिशा राज्य की पुलिस ने लोकेशन मिलने पर आरोपी के बारे में जानकारी हमीरपुर पुलिस को दी जिस पर छापेमारी कर बच्चे कब्जे में लिए गए है। एसएचओ ने बताया कि बच्चों के मिलने की सूचना ओडिशा राज्य की पुलिस को दे दी गई है। उनके आने पर बच्चों को सौंपा जाएगा।

किडनैपर की लोकेशन हमीरपुर में मिलने पर एक्शन में आई पुलिस

हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के सरगांव में छापामारी में ओडिशा राज्य से अगवा कर लाए गए बच्चों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किडनैपर वासुदेव जल्ली की लोकेशन थाना क्षेत्र के गांव में मिली थी जिसके आधार पर एक्शन लिया गया है। बताया कि मासूम बच्चों की तलाश के लिए सर्च अभियान कई घंटे तक चलाया गया है। बताया कि ओडिशा राज्य से अगवा कर लाए गए दोनों बच्चे किडनैपर के जीजा दुलीचन्द्र पुत्र दौलत पाल के घर से छापेमारी में मिले है। दुलीचन्द्र इसी गांव का रहने वाला है। किडनैपर ने दोनों बच्चों को अगवा करने के बाद यहां अपने जीजा के घर में छोड़ दिया था।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …