Breaking News

ऑपरेशन थियेटर में नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़, छात्रा ने मारा थप्पड़; जानें पूरा मामला

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार

झांसी,  (हि.स.)। हाल ही में कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र स्थित एक चर्चित नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नर्सिंग की छात्रा के साथ वहां तैनात कर्मचारी द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्रा के विरोध करने पर उसे उसकी डिग्री खराब करने तक की धमकी दी गई। लेकिन छात्रा ने बिना डरे सहमे उसका विरोध करते हुए कर्मचारी की पिटाई कर दी और सूचना पुलिस को दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्विटर पर एक वीडियो लखनऊ से वायरल हो रहा है जिसमें एक हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में एक नर्सिंग की छात्रा एक कर्मचारी को खरी खोटी सुनाते हुए उसकी पिटाई कर रही है। यह वीडियो जनपद झांसी के मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित राघवेंद्र नर्सिंग इंस्टीट्यूट का बताया जा रहा है। बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा ने नवाबाद की चौकी विश्विद्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि हॉस्पिटल में तैनात कर्मचारी डेविड ने उसे ओटी में बुलाया और उसने अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। छात्रा ने उसका विरोध किया तो कर्मचारी ने उसकी बीएससी नर्सिंग की डिग्री खराब कराने की धमकी दे डाली। पीड़ित छात्रा ने बिना डरे सहमे कर्मचारी की गलत हरकत का विरोध किया और उसकी मारपीट कर दी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही थाना नवाबाद पुलिस ने आरोपी डेविड को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इनका है कहना

इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट की बीएससी नर्सिंग की छात्रा द्वारा उसी इंस्टीट्यूट के 50 वर्षीय कर्मचारी डेविड पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …