Breaking News

ऐसे लोगों से रहें सावधान : सउदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.75 लाख की ठगी, इस तरह हो गया खेल

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी चचेरे तहेरे भाइयों से सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.75 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को पीड़ित दोनों भाइयों ने मामले में मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कार्रवाई की गुहार लगाई।

कुंदरकी क्षेत्र निवासी जाने आलम व मुशर्रत ने एसएसपी हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। लगभग छह माह पूर्व उनकी मुलाकात मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी युवक से मुलाकात हुई। उसने सउदी अरब में पैंतीस हजार रुपये प्रति माह की नौकरी लगवाए जाने का झांसा दिया। मां के जेवरात बेचकर किसी तरह दोनों ने 1.75 लाख रुपये नगद आरोपित युवक को दे दिए। उसने डेढ़ माह बाद सउदी अरब भेजने की बात कही। ढाई माह बीतने के बाद भी सउदी नहीं भेजा। इस पर आरोपित से पैसे की डिमांड की तो वह टरकाता रहा। बाद में उसने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

voiceofindia.online अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें WhatsApp चैनल से जुड़ें

Check Also

– रोमांच का अनुभव करें, पर सतर्क रहें…साल के अंत में  पूरे प्रदेश में बारिश और. …

साल के अंत में  पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना देहरादून। उत्तराखंड में इस बार साल …