Breaking News

एसी बसों को दुरुस्त करेगा उप्र परिवहन निगम, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश

-भीषण गर्मी को देखते हुए यात्री सुविधाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश

लखनऊ,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बसों के रखरखाव सुधारने व इससे जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी को देखते हुए वातानुकूलित बसों की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। बसों की सफाई पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया है।

फील्ड में जाकर की पड़ताल

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर परिवहन निगम के अफसरों ने बुधवार को फील्ड में बसों की हकीकत परखी। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि गर्मियों के मौसम में यात्रियों को आवागमन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कोच फैन, पर्दों व आपातकालीन द्वार सील न होने से गर्म हवा आने की परेशानी यात्रियों को न हो। खासतौर पर बसों के एसी सुव्यवस्थित होने चाहिए।

सभी व्यवस्था सुधारनी होगी

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में शासन की ओर से समस्त सेवा प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को 15 जून तक समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया गया है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि मौसम के मद्देनजर बसों में लगे वातानुकूलित संयंत्रों का मेंटिनेंस कराने, वातानुकूलित बसों में लगे पर्दों को ठीक कराने एवं यात्री कोच को एयरटाइट कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वातानुकूलित बसों की सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …