-मामला हत्या और खुदकुशी से जोड़कर पुलिस कर रही जांच
लखनऊ । बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसडीआरएफ में तैनात आरक्षी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। उसी कमरे में उसकी पत्नी की भी लाश पड़ी थी। आशंका है कि पत्नी की हत्या के बाद आरक्षी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसडीआरएफ वाहिनी लखनऊ में तैनात जवान अजय सिंह (27) पत्नी नीलम (23) के साथ लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाले रणवीर यादव के मकान में दूसरी मंजिल पर रहता था। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में परेड थी, जिसमें अजय सिंह नहीं पहुंचा। इस पर साथी कर्मचारियों ने उसे फोन लगाया तो नम्बर बंद आ रहा था। कुछ जवान अजय को लेने उसके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जवानों ने खिड़की से झांककर देखा तो अजय सिंह की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो बेड पर पत्नी की लाश और अजय सिंह का शव फांसी पर लटक रहा था। फारेंसिक टीम को घटना की जांच के लिए बुलाया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राना ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यही प्रतीत हो रहा है कि जवान ने ही अपनी पत्नी की हत्या के बाद ही जवान ने खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही हैं।