1करोड़ से भी ज्यादा का सोना कस्टम विभाग कर चुका है जब्त
प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया स्कैनिंग मशीन से पकड़ा गया तस्कर
लखनऊ। राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। जहां अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना तस्करों के पास से बरामद किया गया है। सोमवार को शारजाह से आई फ्लाइट से आए युवक जब स्कैनिंग मशीन के अंदर पहुंचा तो उसके प्राइवेट पार्ट में पेस्ट के रूप में मौजूद सोने के कैप्सूल नजर आए जिसके बाद कस्टम विभाग ने डॉक्टरों की मदद से तस्कर को एनिमा देकर 672.53ग्राम सोना बरामद कर लिया जिसकी कीमत लगभग 41 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग के लोगों की माने तो तस्कर सोना तस्करी के लिए डॉक्टरों की मदद ले रहे है। जो पहले तो सोने का पेस्ट बनाकर उसे कैप्सूल में बदलकर प्राइवेट पार्ट में लाने की कोशिश करते है। वहीं अमौसी एयरपोर्ट पर अब तक करीब 1 करोड़ 50 लाख का सोना बरामद हो चुका है।