Breaking News

एमपी के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने से बच्चे की मौत; इन 17 जिलों में अलर्ट

25 से भीषण गर्मी पडऩे का अनुमान

भोपाल  । मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को भोपाल, रायसेन समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। धार में दोपहर 12.54 बजे 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। इंदौर में घने बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। बड़वानी जिले के सेंधवा में कड़वा झिरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे (5) की मौत हो गई। घायल महिला का इलाज सेंधवा सिविल अस्पताल में चल रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे, यानी सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 2 दिन गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 25 अप्रैल से तेज गर्मी पड़ेगी। जिन शहरों में अभी 40-42 डिग्री टेम्प्रेचर है, वहां 42 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा। रातें भी गर्म रहेंगी। वहीं, उमस का असर भी दिखाई देगा। पिछले 3 दिन से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है।

बारिश से सडक़ें तरबतर हो गईं
भोपाल में सोमवार सुबह बारिश हुई। चार इमली, न्यू मार्केट, एमपी नगर इलाके में बारिश से सडक़ें तरबतर हो गई। सुबह से शहर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आज मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है। अगले 3 दिन तक बादल भी रहेंगे।


21 जिलों के 51 शहर-कस्बों में बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 21 जिलों के 51 शहर-कस्बों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इनमें भोपाल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, जबलपुर, सिवनी, बैतूल, रायसेन, कटनी, डिंडोरी, विदिशा, नर्मदापुरम, गुना, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, सागर, दमोह और अनूपपुर जिले शामिल हैं। सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के तामिया और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में आधा इंच से अधिक हुई। खरगोन के बड़वाह में भी पानी गिरा। मौसम बदलने से यहां बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …