Breaking News

एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छात्र के मोबाइल कवर में मिला सुसाइड नोट

मोहनलालगंज , लखनऊ । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उत्तरगांव में एम ए की छात्रा ने प्रेम में धोखा मिलने से आहत होकर घर में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी किसान राकेश यादव खेती कर अपनी पत्नी संग चार बच्चों की परवरिश करते हुए इकलौती बेटी को एम ए की पढ़ाई करा रहे थे जो मंगलवार की दोपहर को उनकी बेटी पिंकी 24 वर्ष जो एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जो अपने कमरे में दुपट्टे के फंदे से अपनी जान दे दी । परिजनों के मुताबिक मंगलवार को घर के सभी लोग खेत पर काम पर गए थे दोपहर को करवा चौथ के मौके पर त्योहारी लेकर घर पहुंचे मामा ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मामा ने छात्रा के पिता को फोन कर घर आने की बात कही जिसके बाद छात्रा के परिजन खेत से घर लौटे और पिंकी को आवाज लगाई पर कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो पिंकी का शव कमरे की छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और बेटी को फांसी के फंदे से लटकता देख मां बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। देखते ही देखते घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और गांव में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा, पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिंकी तीन भाइयों में अकेली बहन थी वहीं भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल था और यह कह रहे थे कि रक्षाबंधन के त्यौहार में राखी कौन बांधेगा।

छात्र के मोबाइल कवर में मिला सुसाइड नोट …………
पुलिस ने जब उसके कमरे की छानबीन की तो छात्रा का मोबाइल फोन मिला जिसके कवर के अंदर डेढ़ पन्नों का सुसाइड नोट लिखा मिला। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने प्रेमी सुजीत यादव की बेवफाई को उजागर कर अपनी जान देने की बात लिखी थी। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपने प्रेमी सुजीत यादव के वादों और उसके साथ धोखा देने की बात लिखी जिसमें ये लिखा कि पहले उससे शादी का वादा किया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर बाद में सुजीत ने शादी से मना कर दिया। पुलिस ने छात्रा का सुसाइड नोट व मोबाइल फोन जांच के लिए कब्जे में ले लिया है ।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …