Breaking News

एनआईए व एटीएस से मुफ्ती खालिद को छुड़ाने वाले बलवाइयों पर कसा शिकंजा

-एक गिरफ्तार, आधा दर्जन हिरासत में, 111 बलवाइयों पर पुलिस ने दर्ज किया है गंभीर धाराओं में मुकदमा

झांसी। बीते रोज विदेशों से ऑनलाइन फंडिंग और ऑनलाइन क्लासेस चलाने के मामले में एनआईए और एटीएस की टीम ने कोतवाली क्षेत्र स्थित सुपर कॉलोनी निवासी मुफ्ती को पूछताछ कर हिरासत में लिया था। इस दौरान वहां जुटी भीड़ पुलिस बल, एनआईए और एटीएस के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की कर मुफ्ती को हिरासत से छुड़ा ले गई थी। इस घटना में पुलिस ने 11 लोगों को नामजद करते हुए एक सौ अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मुकदमे में पुलिस ने आज एक नामजद आरोपित परवेज को गिरफ्तार कर लिया है। परवेज की गिरफ्तारी के बाद बलवा और अभद्रता करने वाले अन्य आरोपित फरार हैं।

इधर, पुलिस ने आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरू करते हुए जीवन शाह तिराहे के पास से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गौरतलब है कि देर रात एसएसपी सुधा सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मुफ्ती प्रकरण में हंगामा, बलवा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, बीते रोज एसएसपी सुधा सिंह ने मुफ्ती खालिद के घर का जायजा लिया था, हालांकि उसके घर पर ताला लगा था। एसएसपी ने उस फातिमा मस्जिद का जायजा भी लिया था जहां मुफ्ती को भीड़ छुड़ाने के बाद छुपाने ले गई थी।

Check Also

पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल, दहशत में लोग

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा …