नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के सदस्यों के 31 जगहों पर छापेमारी कर आवासीय परिसरों की तलाशी ली। एनआईए के टीम ने औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और सारण छपरा में यह छापेमारी की। इस दौरान उत्तरप्रदेश में माओवादी संगठन को जिंदा करने के प्रयास की संलिप्तता पाई गई। एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान दो देशी पिस्तौल, तीन लाख 53 हजार नकद, मोबाइल फाेन, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। जिस जगह पर टीम ने छापेमारी गई वे गिरफ्तार चार लोगों के आवासीय परिसर थे। गिरफ्तार किए गए चार लोग भाकपा के मुख्य कमांडर हैं। इसके अलावा संगठन के 27 कार्यकर्ताओं समर्थकों और उनसे सहानुभूति रखनेवालाें के यहां भी छापेमारी की गई।
Check Also
Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति
-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …