Breaking News

एग्जिट पोलः जम्मू-कश्मीर में एनसी को तीन सीटें और भाजपा को इतने सीटें मिलने का अनुमान

जम्मू (हि.स.)। एग्जिट पोल में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को तीन सीटें और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

अधिकांश एग्जिट पोल में श्रीनगर, बारामुल्ला और अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीटों पर एनसी और जम्मू तथा कठुआ-उधमपुर की दो सीटों पर भाजपा को जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मुकाबला एनसी के सैयद रूहुल्लाह मेहदी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वहीद पारा के बीच है। एग्जिट पोल में श्रीनगर सीट पर भी एनसी के सैयद रूहुल्लाह मेहदी को जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

बारामुल्ला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के इंजीनियर राशिद और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के सज्जाद लोन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। एग्जिट पोल में बारामुल्ला सीट से एनसी के उमर अब्दुल्ला की जीत का अनुमान लगाया गया है।

अनंतनाग-राजौरी सीट पर मुख्य मुकाबला एनसी के मियां अल्ताफ अहमद और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती के बीच है। एग्जिट पोल ने इस निर्वाचन क्षेत्र से एनसी के मियां अल्ताफ अहमद की जीत का अनुमान लगाया है। इसी बीच जम्मू लोकसभा सीट के लिए एग्जिट पोल ने भाजपा के जुगल किशोर शर्मा को उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रमन भल्ला के खिलाफ जीत का अनुमान लगाया है। कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट के लिए एग्जिट पोल ने भाजपा के जितेंद्र सिंह को कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह के खिलाफ जीत का अनुमान लगाया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …