Breaking News

एक सप्ताह के भीतर तेजी से मानसून वापसी की उम्मीद, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

कानपुर,  (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक सप्ताह के अन्दर उत्तर भारत के शेष पहाड़ी क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात से मानसून वापस चला जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी सामान्य से थोड़ी देरी से हुई है। हालाँकि, निकासी अपनी सामान्य तिथि से आठ दिन बाद शुरू हुई, निकासी एक त्वरित मामला प्रतीत होता है। एक सप्ताह के भीतर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि उत्तर भारत के शेष पहाड़ी क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से मानसून वापस चला जाएगा।

डॉ.पांडेय ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र की उपस्थिति और पूर्वी राज्यों में इसका अवशेष संभवतः बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मॉनसून में थोड़ी देर कर सकता है। हालांकि, एक बार सिस्टम क्लियर होने के बाद वहां से भी निकासी देखने को मिलेगी।

मुंबई सहित महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों के भीतर वापसी देखी जाएगी क्योंकि बारिश इन क्षेत्रों में दिखाई नहीं देगी। इस प्रकार, संक्षेप में, जबकि दक्षिण-पश्चिम मानसून को वापसी की प्रक्रिया शुरू करने में अपना अच्छा समय लगा, हम देख सकते हैं कि वापसी जल्दबाजी में होगी और समय पर पूरा होगा।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …