Breaking News

एक तरफा प्रेम करने वाले सिरफिरे ने शादी से इंकार करने पर विवाहिता को …

 

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के बजरिया थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता को मोहल्ले में रहने वाले सिरफिरे मनचले द्वारा जहर पिलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है की आरोपी विवाहिता से एक तरफा प्रेम करता था। उसने युवती से शादी करने की बात कही लेकिन विवाहिता ने इंकार कर दिया। इससे गुस्साये मनचले ने उसे जर्बदस्ती जहर पिला दिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ करीब चार दिन तक वह बेसूध रही। बीते दिन उसके होश में आने पर पुलिस ने उसके बयानों के आधार पर युवक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय विवाहिता ज्योति वाल्मीकि पति प्रकाश वाल्मीकि (22) खजांची बाग झुग्गी, स्टेशन बजरिया में रहती है। बीती 29 मार्च को जहरीला पदार्थ पीने के कारण उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहॉ करीब चार दिन तक वह बेसूध हालत में रही जिसके कारण उसके बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे।

उसके होश में आने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके बयान लिए। विवाहिता ने अपने बयानो में बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले लोधी नाम के युवक से उसकी जान पहचान थी, और बातचीत होती थी। इस पहचान को विक्की प्रेम समझने लगा। इस कारण उसने एक दिन विवाहिता को अपने साथ शादी करने प्रस्ताव दिया। उसकी बात पर महिला ने शादी करने से इंकार कर दिया। महिला के मना करने से विक्की नाराज हो गया और उसे सबक सिखाने की सोचने लगा।

उसकी इरादो से अंजान विवाहिता 27 मार्च की रात शौच के लिये घर के बाहर बने बाथरुम में गई थी। वहॉ विक्की पहले से छिपा हुआ बैठा था। युवती के आते ही उसने युवती पर एक बार फिर शादी करने का दबाव बनाया। पीड़ीता ने जब उसके साथ शादी से एक बार फिर मना कर दिया तब विक्की ने उसका मुंह खोलकर जर्बदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया और मौके से भाग गया। बाद मे विवाहिता ने किसी तरह झुग्गी के पास बने मंदिर के पास पहुंचकर वहॉ सो रहे सास-ससुर को घटना की जानकारी दी थी। जहरीला पदार्थ खाने से ज्योति की तबीयत बिगड़ने लगी थी। सास ससुर उसे इलात के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टरो ने ज्योति को भर्ती कर लिया था। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने विक्की के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …