Breaking News

एक गलती बना रही है आपके मुंह को बैक्‍टेरिया का घर, जानिए कितने दिनों में बदल लेना चाहिए अपना टूथब्रश?

नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या आपको मालूम है कि आपकी मुस्‍कुराहट को सबसे ज्‍यादा खूबसूरत आपके दांत बनाते हैं। ऐसे में दांतों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। आपके शरीर की स्‍वच्‍छता के साथ ही ऑरल हाइजीन बनाए रखना भी जरूरी है। आपका टूथब्रश आपके मुंह के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखता है। लेकिन कहीं आपका टूथब्रश ही तो आपको बीमार नहीं कर रहा? क्‍या आपका टूथब्रश खुद हेल्‍दी है? आइए आपको बताते हैं कि अपने टूथब्रश को कितने समय में बदल लेना चाहिए और इसे स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।अक्‍सर हम अपना टूथपेस्‍ट समय-समय पर बदलते रहते हैं।

कभी नया विज्ञापन देखकर तो कभी अपने दांतों में होने वाली प्रोब्‍लम्‍स को देखकर। लेकिन हमारा टूथब्रश सालों तक हमारा साथ देता है। अगर आप नया टूथब्रश लेने की बात भी करते हैं तो अक्‍सर मम्‍मी या घर का कोई सदस्‍य कह देता है, ‘अभी 6-7 महीने पहले ही तो बदला था। अभी तो और चलेगा।।’ लेकिन आपको बता दें कि आपको अपना टूथब्रश भी समय-समय पर बदलना चाहिए। जब टूथब्रश के ब्रिसल्स टूट जाएं या उनमें बैक्टीरिया और जीवाणु बढ़ जाते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

टूथब्रश को हम अक्‍सर पानी से ही साफ करते हैं लेकिन पानी से ये साफ नहीं होता। इसमें मुंह की गंदगी, सलाइवा आदि लग जाता है। ऐसे में अपने टूथब्रश को लगभग 3 महीने में बदल लेना चाहिए। दरअसल 2 से 3 महीने बाद आपके टूथब्रश के ब्र‍िसल्‍स कमजोर हो जाते हैं और इसमे बैक्‍टेरिया पनपने लगते हैं। आपका टूथब्रश खुद आपको कई ऐसे लक्षण दिखाता है, जिसे देखकर भी आप समझ सकते हैं कि टूथब्रश बदलने का समय आ गया है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …