Breaking News

एक्शन में मोहन : 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

-कॉलेज क्लोज्ड डाउन की कार्रवाई शुरु

भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक तरफ राज्य में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए तो वहीं दूसरी तरफ अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है। इसके तहत प्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को क्लोज्ड डाउन किए जाने की कार्रवाई की गई है। नर्सिंग कॉलेज घोटाले के चलते करीब सवा लाख विद्यारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दो दिन पहले ही नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, इसके बाद ही प्रदेश के अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु की जा चुकी है। जानकारी अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को क्लोज्ड डाउन करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। इस संबंध में आयुक्त, मेडिकल एजुकेशन ने कॉलेजों की सूची के साथ कलेक्टर्स से कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करें। यहां 66 नर्सिंग महाविद्यालयों की जिलेवार सूची दी गई है, जिनकी मान्यता कोर्ट के आदेश के उपरांत निरस्त की गई है।

सूचीबद्ध किए गए कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं-
साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग, अलिराजपुर, शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग, अनूपपुर, बड़वानी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, बड़वानी।
बैतूल जिले से विजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मारुति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मॉं मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, श्री गोवर्द्धन कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग, श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग जिला बैतूल।
भिंड जिले से आयुश्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग, भिंड, मॉं कृष्णा नर्सिंग कॉलेज, भिंड।
भोपाल जिले के सविता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल, वीनस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग, भोपाल, राम राज सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल, रोशन हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल, साईं आसरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल, द होली फैथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल।
बुरहानपुर से ऑल इस वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बुरहानपुर
छतरपुर जिले के आधार नर्सिंग कॉलेज, छतरपुर, जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, छतरपुर, खजुराहो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस,छतरपुर, एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग छतरपुर,मप्र।
जिला छिंदवाड़ा से ऑरिएंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग,छिंदवाड़ा, रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस, छिंदवाड़ा।
देवास जिले का देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय, देवास।
धार जिले के श्री वेंक्टेश नर्सिंग कॉलेज, रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग ।
ग्वालियर जिले का जयमॉं भगवती नर्सिंग कॉलेज, ग्वालियर ।
जिला इंदौर के देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल, हरितुन्जय स्कूल ऑफ नर्सिंग, वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज, जगदगुरु दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज इंदौर ।
जबलपुर जिले के कोठारी नर्सिंग कॉलेज, जबलपुर और प्रीति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पेरामेडिकल साइंस, जबलपुर ।
झाबुआ जिले के मॉं पदमावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झाबुआ ।
खंडवा के प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, खंडवा ।
खरगोन के श्री रेवा गुर्जर मेडिकल साइंस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर खरगोन।
मंडला जिले के केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग, शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग जिला मंडला ।
मुरैना के बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, मुरैना।
नर्मदापुरम जिले के शांति निकेतन नर्सिंग स्कूल, नर्मदापुरम, नर्मदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, नर्मदापुरम, दयाल एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज नर्मादापुरम।
पन्ना के छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पन्ना।
रीवा जिले के गवरमेंट नर्सिंग कॉलेज, रीवा एवं स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज, रीवा।
सागर जिले का डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, सागर ।
जिला सीहोर के हिंदुजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीहोर, मॉं पीताम्बरा नर्सिंग कॉलेज, सीहोर, निशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च सेंटर सीहोर, सुशीला नर्सिंग कॉलेज सीहोर ।
सिवनी जिले के केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बारापाथर, सिवनी, रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिवनी।
शहडोल जिले के पंचशील इंस्टि्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल एवं शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज, शहडोल।
टीकमगढ़ का दाउ सरदार सिंघ नर्सिंग इंस्टिट्यूट, टीकमगढ़।
उज्जैन का जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उज्जैन।
उमरिया का टीडी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर उमरिया।
विदिशा जिले के बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग, विदिशा और श्योपुर जिले का जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बग्वाज, श्योपुर।

आयुक्त द्वारा जारी कलेक्टरों के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय के आदेशानुसार अपात्र कॉलेजों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए बंद किया जाना तय करना है। बताया जा रहा है कि इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे और वे परीक्षा दे सकेंगे।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …