Breaking News

एक्शन : बहराइच हिंसा मामले में 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बहराइच, । जिले के महराजगंज कस्बा में बीते दिनों हुए हिंसा के बाद अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुए बवाल में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। अगले दिन 14 अक्टूबर को वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। जिले की बिगड़ी स्थिति को पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की मदद से काबू में किया। इसके बाद उपद्रवियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी शुरू की गयी। वहीं, लापरवाही बरतने को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर कार्रवाई हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन के 13 पुलिसकर्मियों को हरदी और 16 को राम गांव थाने में तैनाती मिली है।

Check Also

महाकुंभ : संगम तट पर लगा साइबेरियन पक्षी का जमावड़ा, देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए. …

प्रयागराज । महाकुंभ से पहले प्रयागराज के संगम तट पर कई देशों से साइबेरियन पक्षी …