Breaking News

एकेटीयू के खाते से हुई 120 करोड़ की ठगी मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ  (हि.स.)। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के खाते से 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला फर्जी बैंक अधिकारी को साइबर क्राइम की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मुख्य अपराधी है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि अभियुक्त अनुराग श्रीवास्तव मूलरूप से अयोध्या जनपद के कांधारी बाजार का निवासी है। उसने बैंक अधिकारी बनकर एकेटीयू के बैंक खाते से 120 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस मामले में बैंक प्रबंधक अनुज कुमार सक्सेना की ओर से साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में सात अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे जबकि मुख्य आरोपित अनुराग फरार चल रहा था। उसे भी गिरफ्तार करके अब तक 119 करोड़ रुपये एकेटीयू को वापस कराया जा चुका है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …