Breaking News

एंबुलेंस में मिली कांग्रेस की प्रचार सामग्री, मौके पर पकड़े गए दो लोग नहीं दी सके अनुमति पत्र


चुनावी बैनर-पोस्टर से खचाखच भरी एंबुलेंस जब्त

जांच टीम ने प्रत्याशी के स्कूल में भी की छानबीन

कानपुर। पुलिस ने नवाबगंज मैनावती मार्ग पर चेकिंग के दौरान कांग्रेस की प्रचार सामग्री से खचाखच भरी एक एंबुलेंस पकड़ ली। इस मामले में कानपुर 43 से इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर नवाबगंज थाने की पुलिस मैनावती मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस ने कई बार राउंड मारा तो उन्हें संदेह हुआ। एंबुलेंस रोक कर चेक की गई तो उसमें मरीज तो नहीं मिला, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा के चुनावी पोस्टर, बैनर और झंडे भरे पड़े थे। बरामद प्रचार सामग्री में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा का झंडा एवं कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा की फोटो, कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजा, राहुल गांधी की फोटो, अखिलेश यादव की फोटो और अरविंद केजरीवाल की फोटो झंडे पर छपी मिली।

पुलिस ने एंबुलेंस कब्जे में लेकर उसमें सवार दो युवको को हिरासत में ले लिया। एंबुलेंस को नवाबगंज थाने में खड़ा करा दिया गया है। जांच के दौरान प्रचार सामग्री की कोई अनुमति प्रत्याशी व एंबुलेंस चालक नहीं दिखा सके। इससे साफ है कि चुनाव में अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा था।

अवैध रूप से प्रचार सामग्री को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एसीपी ने बताया कि आलोक मिश्रा का मैनावती मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल है। अवैध रूप से प्रचार सामग्री को डीपीएस स्कूल में ही डंप किया जा रहा था। पुलिस की एक टीम को जांच के लिए डीपीएस स्कूल भी भेजा गया है। स्कूल की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि चुनाव प्रचार सामग्री को अवैध रूप से वहां भी तो नहीं डंप किया गया है। इस मामले में आलोक मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …