Breaking News

उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता के बाद बमबाज गूड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित

प्रयागराज (हि.स.)। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार की शाम इस हत्याकांड में फरार चल रहे पांच लाख का ईनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी में सरैया वाले मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने के बाद भगोड़ा घोषित होने की मुनादी की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक धूमनगंज पुलिस ने शिवकुटी पुलिस की टीम के साथ लाला की सरैया मुहल्ले में जाकर बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस चस्पा किया। इससे पहले बीते सोमवार को स्व. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी भगोड़ा घोषित कर नोटिस चस्पा किया गया था। गुड्डू मुस्लिम के बाद माफिया स्व. अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा और शूटर अरमान मलिक तथा साबिर के घर पर भी कोर्ट का नोटिस चस्पा किया जाएगा। साथ ही मेरठ में आयशा के घर पर भी पुलिस टीम जाएगी।

बता दें कि, 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाज गुड्डू मुस्लिम थैले से बम निकालकर फेंक रहा था। गुड्डू मुस्लिम मोटरसाइकिल पर शूटर अरमान बिहारी के साथ घटनास्थल से भागा था। तब से फरारी काट रहा है। गुड्डू मुस्लिम पांच लाख का ईनामी है। जिसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से खाक छान रही है।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …