Breaking News

उमेश पाल हत्याकांड : फरारी काट रही अशरफ की पत्नी जैनब होगी इनामिया

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड की आरोपित अशरफ की पत्नी जैनब लंबे समय से फरार है। इस पर अन्य हत्यारोपियों की तरह ही इनाम घोषित करने की दिशा में पुलिस विभाग ने मंथन करना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है। अब पुलिस अशरफ की पत्नी जैनब पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी में है। उमेश पाल हत्याकांड की पहली एफआईआर में जैनब का नाम नहीं था लेकिन बाद में जांच के दौरान जैनब को साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया था। इसके बाद से वह फरार है। हाल ही में जैनब और उसके मायके वालों पर वक्फ की जमीन हड़पने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब उसकी तिजोरी की तलाशी ली तो वसूली के एक गिरोह का खुलासा हुआ। अशरफ के जेल जाने के बाद इस वसूली गैंग की कमान जैनब के हाथ में थी। उसका भाई सद्दाम प्रदेश के कई जिलों से वसूली कर जैनब को रकम सौंपता था। जैनब बाकायदा इसकी एक पर्ची बनाती थी जिसपर लिखा होता था कि इतने रुपये उसे मिले। इस पर्ची पर जैनब के हस्ताक्षर भी होते। पुलिस को जैनब की तिजोरी से इस तरह की सैकड़ों पर्चियां मिली हैं, जिसमें करोड़ों रुपये मिलने का जिक्र है। वसूली गैंग का खुलासा होने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरत में हैं। जैनब और उसके ससुराल वालों की नए सिरे से जांच कराई जा रही है। पुलिस को शक है कि अशरफ के जेल जाने के बाद जैनब की कुछ और लोगों ने मदद की है। इसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हो सकते हैं। जैनब की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा होगा। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जैनब अब तक पकड़ी नहीं जा सकी है। अब अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि जैनब पर भी इनाम घोषित किया जाएगा। जल्द ही अधिकारी इसकी संस्तुति करेंगे। इसके लिए मंथन शुरू हो गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …