Breaking News

उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ की पत्नी जैनब ने अपने खिलाफ लगे आरोप पर पहुंची हाईकोर्ट

प्रयागराज, 09 अक्टूबर (हि.स.)। अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस सप्ताह इस मामले की सुनवाई हो सकती है।

जैनब पर यूपी पुलिस ने 2005 में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मी की हत्या के बाद शूटरों को प्रयागराज से भागने में मदद करने का आरोप लगाया है। हालांकि, जैनब उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज थाने में प्राथमिकी में नाम सामने आने के बाद से ही फरार है।

गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में कॉल्विन अस्पताल में तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया था।

मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विचार करते हुए पुलिस मुठभेड़ों के सम्बंध में मौजूदा रिपोर्ट और सिफारिशों पर विचार करते हुए यूपी सरकार को हलफनामा प्रस्तुत करने को कहा था। 30 सितम्बर को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दलील दी कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की चल रही जांच में यूपी पुलिस की ओर से कोई गलती नहीं की गई है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …