Breaking News

उप्र में एक अप्रैल तक 10437.97 लाख की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं जब्त

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को बताया कि 01 अप्रैल तक विभागीय कार्रवाई में कुल 10437.97 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसमें 1852.91 लाख रुपये नकद धनराशि, 2577.34 लाख रुपये कीमत की 745393.13 लीटर शराब, 4116.64 लाख रुपये कीमत की 5713610.04 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 0.43 लाख रुपये के मुफ्त उपहार एवं 112.47 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त हुए हैं।

वहीं, एक अप्रैल की बात की जाए तो कुल 170.80 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 32.66 लाख रुपये नकद धनराशि, 94.68 लाख रुपये कीमत की 24973.53 लीटर शराब, 43.47 लाख रुपये कीमत की 32330.50 ग्राम ड्रग एवं 0.01 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रमुख जब्ती में जनपद सुल्तानपुर की सुल्तानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 135 ग्राम ड्रग तथा जनपद फिरोजाबाद की टुण्डला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56.50 लाख रुपये कीमत की 11393 लीटर शराब पकड़ी गयी। इसके अलावा लखनऊ सेन्ट्रल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 लाख रुपये नकद धनराशि पकड़ी गयी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …