Breaking News

उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 30 व 31 अगस्त को वाहनों के आवागमन में रहेगा प्रतिबंध

कानपुर  (हि.स.)। उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 30 एवं 31 अगस्त को वाहनों के आवागमन में परिवर्तन व्यवस्था लागू होगी। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि रामादेवी चौराहा से टाटमिल, घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो, टेंपो, घण्टाघर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन टाटमिल चौराहा से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ (रेल बाजार,स्टेशन रोड) जा सकेंगे। स्टेशन रोड से वापस फेथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे।

किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो, सीधे घण्टाघर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन टाटमिल से बायें मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे। सरसैया घाट से चेतना चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डी.ए.वी. तिराहा से मधुवन होते हुए ग्रीन पार्क से एम.जी. कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

ठीक वैसे ही चेतना चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चेतना चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाँये सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मेघदूत आर0बी0आई0 से ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम, आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नही जा सकेंगे। ऐसे ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम को आर0बी0आई0 से ही यू-टर्न कर वापस कर दिये जायेंगे।

परीक्षा से सम्बन्धित वाहनोंको छोड़करसमस्त अधिवक्तागणों के वाहन एवं मुवक्किलगणो के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रैजरी, कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे। ऐसे वाहन जी0एन0के0 इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में एवं सरसैयाघाट चौराहा से सरसैयाघाट की तरफ पार्क होंगे। बकरा मंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एम.जी. कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी, ऐसे वाहन एम0जी0 कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगें। नरौना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़ चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी। ऐसी बसें कारसेट(परेड), एम0जी0 कॉलेज-ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

उपर्युक्त दिनांक को कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन नो-एन्ट्री समय के दौरान शहर की सीमा में नहीं चल सकेंगे। पूर्व में निर्गत नो-एंट्री पास 30 व 31 अगस्त तक के लिये निरस्त किया जाता है। जो भी वाहन पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। भारी वाहन जैसे गैस, पेट्रोल, डीजल, स्कूल बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इसी तरह 30 अगस्त की सुबह 5 बजे से 31 अगस्त की शाम 7 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा। जनपद हमीरपुर से आने वाले भारी एवं मध्यम वाहन घाटमपुर होते हुए कानपुर नगर को नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन सजेती से धरमगदपुर होते हुए गजनेर अथवा मूसानगर होते हुए कानपुर नगर आयेंगे । जनपद हमीरपुर से लखनऊ एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाले वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए जायेंगे। नौबस्ता से जनपद हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन सीधे घाटमपुर की ओर न जाकर नौबस्ता से किसान नगर एवं रायपुर कानपुर देहात से गजनेर होते हुए घाटमपुर हमीरपुर की ओर जायेंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि 30 से 31 तक कानपुर शहर के अन्दर भारी वाहनों की नो एंट्री खुलने का समय रात्रि 12 बजे से सुबह 6 तक किया जाता है। परीक्षा की तिथि की रात्रि से अगले दिन सुबह 6 बजे तक शहर में मेट्रो कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …