Breaking News

उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षाः तीन सॉल्वर और दो परीक्षार्थी समेत पांच गिरफ्तार

मीरजापुर, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में शनिवार को पुलिस ने जांच के दौरान परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को नकल सामग्री एवं तीन साल्वरों के साथ पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सॉल्वर गैंग का मुख्य आरोपित संजय कुमार मौर्य फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर अभ्यर्थियों को मोबाइल पर देता था। इसके एवज में पैसे लेता था। कटरा पुलिस ने आरआर इण्टर कॉलेज जंगी रोड स्थित परीक्षा केंद्र में नकल सामग्री लेकर परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा। उनके पास से नकल सामग्री बरामद हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि नकल सामग्री को संजय कुमार मौर्य (मुख्य आरोपित) ने दी है। संजय कुमार मौर्य, रतन कुमार मौर्य एवं मुन्नू बिंद फर्जी पेपर अभ्यार्थियों से पैसे लेकर बेचते थे। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …