Breaking News

उप्र: नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कानपुर पुलिस आयुक्त बने आरके स्वर्णकार

लखनऊ, (हि.स.)। राज्य सरकार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें आईपीएस आरके स्वर्णकार को कानपुर कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, बीपी जोगदण्ड को पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर से स्थानांतरण करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) बनाया गया है। उनकी जगह पर आरके स्वर्णकार को पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट भेजा है। इससे पहले वे अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नाति उप्र के पद पर तैनात थे।

राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन से अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान उप्र, अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा उप्र के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक 1090 से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन बनाया गया है। इनके अलावा मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाये के पद से हटाते हुए उन्हें यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। यूपी एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा को अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाये के पद पर नवीन तैनाती मिली है।

साथ ही बीडी पॉल्सन को सचिव गृह से हटाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था से सचिव, गृह उप्र बनाया गया है। एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उप्र से स्थानातंरण करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ उप्र के पद पर तैनात किया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …