लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के लिए ‘कवच योजना’ के क्रियान्वयन के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम की स्थापना के लिए नये पदों को सृजित किया गया है। नये पदों के सृजन सम्बन्धी आदेश जारी किये हैं।
प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के लिये ‘कवच योजना’ के क्रियान्वयन के लिए उपनिरीक्षक के 21 तथा आरक्षी के 42 कुल 63 पदों का सृजन किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय इस क्षेत्र में बेहतर शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।