Breaking News

उप्र के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, इतने लोगों की मौत, एक लापता, कई जख्मी

कौशांबी, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के ग्राम अमहा में रविवार को पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हुए हैं। एक व्यक्ति लापता है।

अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, आईजी प्रयागराज चन्द्रप्रकाश मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर के मुताबिक घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच में केमिकल एवं बारूद अत्यधिक मात्रा में होने के संकेत मिले हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस एवं फोरेंसिक की टीम छानबीन कर रही हैं। हादसे के बाद भरवारी से मंझनपुर एवं भरवारी से प्रयागराज के बीच ग्रीन कारिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक भरवारी कस्बे से दो किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे ग्राम अमहा स्थित न्यू रंगोली फायर वर्क्स फैक्टरी में अचानक भीषण धमाके शुरू हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह घरों में थे। उन्हें लगा कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही है लेकिन कुछ ही देर में धुंए का गुबार आसमान में देख आसपास के लोग सहम गए। चीख-पुकार व जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे लोगों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की।

अपर पुलिस महानिदेशक भाष्कर ने बताया कि पुलिस को प्राथमिक सूचना 11ः50 पर मिली। तत्काल राहत एवं मदद पुलिस द्वारा शुरू कराया गया। चीफ फायर अफसर आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटीं। घटना में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि सात जख्मी हैं। घायलों का उपचार प्रयागराज और मंझनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।

ग्राम अमहा में शाहिद अली पुत्र शराफत अली न्यू रंगोली फायर वर्क्स के नाम पर रजिस्टर्ड पटाखा फैक्टरी संचालित कर रहे थे। घटना में अमहा, बैरिहा, मारूफपुर, चमन्धा, सगुनी गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखे का निर्माण एवं पैकेजिंग कर रहे थे। धमाका होते ही मजदूर जान बचाकर भागने लगे।

फैक्टरी परिसर में काम कर रहे मालिक शाहिद अली (33वर्ष) पुत्र सराफत अली, शिवनारायण (24) पुत्र भोला प्रसाद, मुन्ना लाल (50) पुत्र कल्लू, शिवाकान्त उर्फ बल्लू (21) पुत्र रामभवन, अशोक (50) पुत्र गयाप्रसाद, कल्लू (18) पुत्र अज्ञात, मंगलाप्रसाद (18) पुत्र लक्ष्मण, जनार्दन कुमार (25) और रेखा देवी पत्नी अज्ञात की मौत हो गई। जयचन्द्र पुत्र पूनी सोनेलाल लापता हैं। इस हादसे में कल्लू पुत्र राजेश, रामभवन पुत्र पन्ना लाल, रामभवन पुत्र स्व. पंचमलाल, नरेश पुत्र ऊदल, मुकेश पुत्र सुखराज, राकेश पुत्र रामआसरे व कौसर अली उर्फ कैश पुत्र सराफत अली जख्मी हो गए।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …