Breaking News

उप्र : ईएनटी स्पेशियलिस्ट के 29 पदों के लिए मिले 18 अभ्यर्थी, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने शुक्रवार की सायं ईएनटी स्पेशियलिस्ट के 29 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 18 योग्य उम्मीदवार मिले हैं और 11 सीटें अनभरी रह गईं।

आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ ने बताया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उप्र (एलोपैथी) के अंतर्गत उक्त पदों के लिए साक्षात्कार 19 को सम्पन्न हुआ था। इसके आधार पर 18 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

संयुक्त सचिव ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के 4, अनु.जाति के 6 तथा अनु. जनजाति के एक पद यानि कुल 11 पदों पर रिक्ति अनभरी रह गई, जिन्हें अग्रेनीत किये जाने की संस्तुति की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सफल घोषित अभ्यर्थी वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने तक औपबंधिक रहेगा।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …