Breaking News

उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर व कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र मेें सपा कार्यकर्ताओं पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

भाजपा ने पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि 256-फूलपुर विधानसभा के बूथ संख्या-128 प्राथमिक विद्यालय बगई खुर्द द. भाग पर ग्राम प्रधान विष्णुदेव यादव मतदान केंद्र के बाहर खड़े हैं और लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रहे हैं एवं अन्य लोगों काे वापस लौटा भी रहे हैं।

इसी विधानसभा के बूथ संख्या-70 गोमती इंटर कॉलेज पर विजय यादव नामक कर्मचारी भाजपा के मतदाताओं को चिह्नित कर वापस लौटा रहा है और मतदान प्रभावित कर रहा है। निर्वाचन आयोग इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर फर्जी मतदान को रोके।

इसके अलावा 29-कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 04 प्राथमिक विद्यालय भैंसिया कक्ष-4 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को केंद्र में जाने से रोक रहे हैं। गुंडई व दबंगई के बल पर लोगों को चिह्नित कर अंदर जाने दे रहे हैं और अन्य लोगों को रोक रहे हैं।

कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 60, 61 प्राथमिक विद्यालय न्यामतपुर इक्टोरिया कक्ष-3 व 4 पर सपा नेता असलम चौधरी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को डरा धमकाकर समाजवादी पार्टी को वोट डालने का दबाव बना रहे हैं। निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेकर अति शीघ्र कार्यवाही करे, ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें।

सपा का आरोप, पीठाधीन अधिकारी स्वयं डाल रहे मतदाताओं का वोट

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 41, 42, 43 पर पीठासीन अधिकारी और भाजपा के बूथ एजेंट स्वयं ही मतदाताओं का वोट डाल दे रहे है। सपा ने एक्स पर लिखा कि अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को पुलिस धमका रही, मतदान प्रभावित हाे रहा है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर, मैनपुरी व करहल ​विधानसभा में प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है। सपा ने एक्स पर लिखा कि इसका चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …