Breaking News

उन्नाव में 29 पंचायतों के ग्राम निधि खातों से भुगतान पर रोक, जानिए क्या है वजह

उन्नाव, (हि.स.)। ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने की योजना पर प्रधान व सचिव पानी फेर रहे हैं। करोड़ों का बजट दिए जाने के बाद भी गांवों में न तो कंपोस्ट पिट बनाए गए और ना ही सोख पिट। इसकी जानकारी होने पर सीडीओ ने 29 पंचायतों के ग्राम निधि खाते से भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही एडीओ पंचायत व सचिवों का वेतन रोक दिया है।

केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के उददेश्य से ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) योजना लागू की है। इसके तहत गांवों में निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट और तरल यानि पानी आदि के लिए सोख पिट का निर्माण कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए भारी भरकम 25 करोड़ की धनराशि भी दी है। इसके बाद भी योजना में न तो प्रधान कोई रुचि ले रहे हैं और ना ही पंचायत सचिव। जिस कारण गांवों को स्वच्छ करने की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। पिछले दिनों सीडीओ ऋषिराज ने समीक्षा बैठक की तो 29 ग्राम पंचायतों में पिट बनाने का काम काफी सुस्त मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीडीओ की जानकारी में आया है कि इन पंचायतों में अन्य निर्माण कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है और उसका भुगतान भी खूब हो रहा है लेकिन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने पहले स्तर पर इन पंचायतों के ग्राम निधि खाते से किसी भी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी। साथ ही 11 सहायक विकास अधिकारियों पंचायत और 21 सचिवों का वेतन रोक दिया है।

डीपीआरओ डॉ. निरीश चंद्र साहू ने बताया कि प्रधान व सचिव लगातार योजना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। अभी एडीओ व सचिवों का वेतन रोका गया है। इसके बाद नंबर प्रधानों का आएगा। उन्हें अभी काम पूरा कराने का समय दिया गया है। यदि जल्द काम पूरा नहीं किया तो प्रधानों को 95 (1) की नोटिस देने के बाद अधिकार सीज किए जाएंगे।

जिन पंचायतों के भुगतान पर रोक लगाई गई है उसमें विकास खण्ड हिलौली की ग्राम पंचायत-मवई, संदाना, गुलरिहा, अकोहरी, लउवासिंहनखेड़ा, हिलौली, पारा, विकास खण्डसिकन्दरपुर सरोसी ग्राम पंचायत-रऊकरना, परियर, देवाराकला, विकास खण्ड -बिछिया में ग्राम पंचायत-रुपऊ, तारगांव, कोरारीकला, नेवरना, तौरा, पडऱीकला, हुसेननगर, डीह, विकास खण्ड नवाबगंज में ग्राम पंचायत-अजगैन व भौली, विकास खण्ड मियांगंज में ग्राम पंचायत-माखी, मियागंज, विकास खण्ड सफीपुर में ग्राम पंचायत-उनवा, मेथीटीकुर व सफीपुर ग्रामीण, विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण में ग्राम पंचायत-मजरा पीपरखेड़ा, विकास खण्ड -बांगरमऊ में ग्राम पंचायत-कुरसठ ग्रामीण, विकास खण्ड असोहा में ग्राम पंचायत-कांथा है। जिन सचिवों का वेतन रोका गया है उसमें रमेश पाल, सुब्रत कुमार, धीरेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, संदीप मिश्रा, अजय कुमार, विनीत भारती, पुत्तनलाल पाल, शैलेंद्र भारती, ओमशंकर तिवारी, शुभम सोनी, नेहा विश्वकर्मा, प्रदम्न प्रजापति, राकेश यादव, सुमित मिश्रा, विनय प्रकाश त्रिपाठी, ऋषि गुप्ता, पूनम यादव, कौशल कुमार, आशीष मिश्रा व आलोक अवस्थी है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …