Breaking News

उन्नाव में 2 इंस्पेक्टर समेत 10 दरोगा का हुआ तबादला, गंगाघाट कोतवाल बने चंद्रकांत सिंह

उन्नाव में अपराध को रोकने और लम्बे समय से एक ही थानों, चौकी में जमे दरोगाओं का एसपी ने तबादला कर सूची जारी की है। जिसमें कई दरोगा ऐसे भी है जो काफी समय से एक ही थाने पर जमे थे। अब उन्हें दूसरे थाने पर तैनाती दी गई है। तबादले की सूची में शिकायत होने वाले एक दरोगा का भी स्थानंतरण किया गया है। एसपी ने तबादले की लिस्ट जारी कर तत्काल प्रभाव से आदेश के पालन को कहा है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपराध पर लगाम लगाने के मद्देनजर दो इंस्पेक्टर व 10 दरोगा समेत कुल 12 कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। तबादले की सूची में पुरवा कोतवाली प्रभारी रहे चंद्रकांत सिंह को गंगाघाट कोतवाली की कमान सौंपी गई है।

पुलिस कर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी।
पुलिस कर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी।

इन पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला ​​​​

इंस्पेक्टर अमर सिंह थाना मौरावां से अतिरिक्त निरीक्षक थाना फतेहपुर चौरासी और दरोगाओं में जय प्रकाश को मौरावां से बारा सगवर थाना की ऊंचगांव चौकी प्रभारी, नरेन्द्र कुमार सिंह को फतेहपुर चौरासी की राजेपुर चौकी से थाना मौरावां, स्वदेश कुमार आसीवन की कुरसठ चौकी से बारा सगवार की बक्सर चौकी, अरुण कुमार सिंह को बक्सर चौकी से सदर की सिविल लाइन चौकी, सत्येंद्र कुमार दिवाकर थाना फतेहपुर चौरासी से राजेपुर चौकी प्रभारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह को मोहान चौकी से थाना मौरावां, रवि शंकर मिश्र को बिंदानगर चौकी से नवाबगंज चौकी प्रभारी, सुशील कुमार को थाना सफीपुर से बिंदानगर चौकी प्रभारी गंगाघाट, दृगपाल सिंह को थाना हसनगंज एसएसआई से मोहान चौकी प्रभारी और राजेश कुमार सिंह को सोहरामऊ से आसीवन थाना की कुरसठ चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने तबादले की सूची का तत्काल पालन करने का निर्देश दिए है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …