Breaking News

उन्नाव में दरिंदगी : दलित महिला से गैंगरेप, खेत जाते समय दो लोगों ने छेड़खानी कर लूटी आबरू

उन्नाव में मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि खेत की तरफ गई महिला को दोनों युवकों ने दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

मौरावां थाना क्षेत्र की महिला पति से अनबन होने के बाद पांच साल से अपने मायके में रहती है। उसके एक बेटा भी है। महिला ने तहरीर दी कि वह खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में गांव के संतोषी लोधी और भंवरेश्वर लोधी ने उसके साथ पहले छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों मुंह दबाकर खेत में ले गए और उसके साथ दुराचार किया।

वारदात के बाद दोनों ने कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने घर पहुंचकर परिजनों से आपबीती सुनाई। यह सुनते ही घरवालों के होश उड़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। विवाहिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बीती देर रात पुलिस टीम ने नामजद दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

युवक पर बेटी को भगा ले जाने का केस दर्ज-

मौरावां क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी बेटी को बहला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन घर के सभी लोग सो रहे थे। तभी बेटी को गोड़वा मजरा अकोहरी गांव निवासी उमेश पुत्र राम नरेश भगा ले गया। जब जानकारी हुई तो उमेश के घर पर उनकी मां राम दुलारी उर्फसुमन भाई महेश व बहनों में सीमा, रीमा व उमा से पूछताछ की। तब उन्होंने बताया कि उमेश बाइक लेकर नहर पार गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …