फतेहपुर चौरासी उन्नाव। थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को सुबह एक किसान का शव गांव से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। परिजनो की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव उम्मरपुर प्रीतम निवासी सुखराम पुत्र स्वर्गीय शिवदयाल ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनका छोटा अविवाहित भाई लगभग पछपन वर्षीय सुंदरलाल राठौर उन्ही के साथ रहता था। सुखराम ने बताया कि बुधवार शाम को खाना खाने के बाद वह रोज की भांति घर से आधा किलोमीटर दूर बने बंगले में सोने चला गया था। गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि सुंदरलाल का शव गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका है।परिजनो के अनुसार जब वह लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देख कि सुंदरलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ में अंगौछे के सहारे लटका तथा नीम के बगल में बने मंचान में फंसा हुआ था। मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतक के भतीजे की पत्नी से गांव के ही लोगों से साफ सफाई को लेकर विवाद हुआ था।वही ग्रामीणों में घटना के पीछे गृहकलह की चर्चा है।ग्रामीणों के अनुसार मृतक अविवाहित था सभी चल अचल सम्पत्ति बड़े भाई के संरक्षण में रहती है जिसको लेकर अंतरिक कलह बनी रहती थी।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।