सड़क दुघर्टना में बहन की शादी की तैयारी कर रहे हैं भाई की दर्दनाक मौत सर शरीर से अलग
उन्नाव। बीघापुर कोतवाली के सामने राजमार्ग पर एक कार का टायर फटने से डिवाइडर तोड़ दूसरी दिशा में जा रहे बाईक से जा टकराई जिससे बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार में सवार एक ही परिवार के दो महिला व दो पुरुष व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक युवक बीघापुर बस स्टैंड में खड़ी अपनी ममेरी बहन को लेने जा रहा था घर में उसकी बहन की बारात आ रही थी। जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के गांव दीवान खेड़ा मजरा ककरारी निवासी 47 वर्षीय अवधेश कुमार अपने परिवार के साथ इंडिगा कार से शाम लगभग 6 बजे उन्नाव से एक मांगलिक कार्यक्रम से शामिल होकर अपने गांव जा रहे थे ।
बीघापुर कोतवाली के सामने कार का अगला टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी साईड में चली गई जिससे दूसरी ओर से बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव तलिहई निवासी 22 वर्षीय आकाश जो बीघापुर बस स्टेशन पर खड़ी अपनी ममेरी बहन पंसरिया निवासी खुश्बू को लिवाने जा रहा था कार उससे जा टकराई जिससे बाईक सवार युवक का सर शरीर से अलग हो गया टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही मौत हो गई।
कार व बाईक की रफ्तार इतनी तेज थी कि घटना के बाद बाईक धू धू कर जलने लगी और कार मुख्य मार्ग का भी डिवाइडर तोड़ सर्विस रोड पर जाकर पलट गई और कार सवार लोग भी कार के बाहर आ गिरे । मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तुरन्त सभी घायलों को बीघापुर 100 बेड अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मृतक 3 भाई व एक बहन में बीच का था। युवक की एकलौती बहन सीता की शादी थी जिसकी बारात बिहार थाना क्षेत्र के गांव कुंभी से तलिहई आ रही थी। भाई की दर्दनाक मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो बहन गश खाकर गिर पड़ी ।बारात आने की खुशी का माहौल मातम में बदल गई