Breaking News

उधना-मालदा टाउन के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित, पढ़ें पूरी डिटेल

मुंबई (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 03418/03417 उधना-मालदा टाउन साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विशेष किराए पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल को 26 नवंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना साप्ताहिक स्पेशल को 24 नवंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 03418 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 26 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …