Breaking News

उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक ठंड से राहत नहीं, बाहर निकलने से पढ़ें ताजा अपडेट

नई दिल्ली  (हि.स.)। दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक ठंड से कोई राहत नहीं है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने का अनुमान है और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …