Breaking News

उत्तर प्रदेश : लोक निर्माण विभाग में 67 अधिशासी अभियंताओं का स्थानान्तरण

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में शुक्रवार को 67 अधिशासी अभियंताओं का स्थानान्तरण किया गया। जिसमें प्रांतीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड में तैनात अधिशासी अभियंता शामिल रहे। इस सूची में एक ही स्थान पर लम्बे समय से डटे अधिशासी अभियंताओं को भी स्थानान्तरित किया गया है।

स्थानान्तरित अधिशासी अभियंताओं की सूची के अनुसार नरेश कुमार अधिशासी अभियंता सिविल को निर्माण खण्ड भवन बलरामपुर से प्रांतीय खण्ड बदायूं, मनोज कुमार को प्रांतीय खण्ड अमरोहा से राष्ट्रीय मार्ग खण्ड झांसी, शादाब खान राव को प्रांतीय खण्ड बिजनौर से नियोजन दो लखनऊ मुख्यालय, विवेक सौरभ को सेतु परिकल्पना खण्ड दस से निर्माण खण्ड पांच प्रयागराज, चन्द्र प्रताप सिंह को भवन परिकल्पना खण्ड दो लखनऊ मुख्यालय से निर्माण खण्ड छह प्रयागराज स्थानान्तरण किया गया।

इसी तरह तेज प्रताप को प्रांतीय खण्ड बांदा से निर्माण खण्ड अम्बेडकर नगर, राजकुमार पिथौरिया को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से राष्ट्रीय निर्माण खण्ड लखनऊ, जोध कुमार को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से विश्व बैंक खण्ड वन लखनऊ, मृत्युंजय कुमार को प्रांतीय खण्ड कुशीनगर से राष्ट्रीय मार्ग खण्ड बांदा, ज्ञान प्रकाश को प्रतिनियुक्ति पर पुलिस मुख्यालय से प्रांतीय खण्ड कासगंज, धर्मपाल सिंह को स्टाफ आफिसर मैनपुरी वृत्त से प्रांतीय खण्ड महाराजगंज, भानू प्रताप यादव को प्रांतीय खण्ड बलरामपुर से स्टाफ आफिसर बहराइच श्रावस्ती वृत्त बहराइच, राजेश कुमार सिंह को प्रांतीय खण्ड देवरिया से स्टाफ आफिसर मैनपुरी वृत्त, गंगासागर को प्रांतीय खण्ड महाराजगंज को तकनीकी प्रकोष्ठ वन मुख्यालय में स्थानान्तरण कर दिया गया है।

अधिशासी अभियंताओं के स्थानान्तरण के क्रम में सत्येन्द्र नाथ को प्रांतीय खण्ड कर्वी से प्रांतीय खण्ड लखनऊ, भानेन्द्र पाल सिंह यादव को निर्माण खण्ड दो बदायूं से अनुश्रवण प्रकोष्ठ लखनऊ मुख्यालय, अनिल कुमार रोश को निर्माण खण्ड सोनभद्र से आईटी मैनेजमेण्ट व प्ला सेल लखनऊ मुख्यालय, मनीष कुमार सिंह को प्रांतीय खण्ड बदायूं को यातायात लखनऊ मुख्यालय, मुनेशवीर सिंह को प्रांतीय खण्ड एटा से पीएमजीएसवाई खण्ड हापुड़, रजनीश गुप्ता को राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लखनऊ से प्रांतीय खण्ड झांसी, कृष्ण कुमार को निर्माण खण्ड वन चित्रकूट से निर्माण खण्ड चंदौली स्थानान्तरित किया गया।

इसी क्रम में विनोद कुमार यादव को निर्माण खण्ड औरेया से निर्माण खण्ड कुशीनगर, दिनेश कुमार यादव को निर्माण खण्ड वन बांदा से स्टाफ आफिसर कानपुर वृत्त, गोविन्द कुमार यादव को निर्माण खण्ड दो सोनभद्र से स्टाफ आफिसर प्रतापगढ़, रामनिवास यादव को राष्ट्रीय मार्ग खण्ड बांदा से स्टाफ आफिसर बांदा वृत्त, अनिल कुमार जाटव को स्टाफ आफिसर झांसी से प्रांतीय खण्ड देवरिया, अर्पित को तकनीकी प्रकोष्ठ वन लखनऊ मुख्यालय से निर्माण खण्ड भवन बलरामपुर, शिवकुमार सिंह को आईडीएस प्रकोष्ठ मुख्यालय से निर्माण खण्ड सोनभद्र, राजेश कुमार को निर्माण खण्ड दो लखीमपुर खीरी से निर्माण खण्ड बलरामपुर, कुमार शैलेन्द्र को निर्माण खण्ड बलरामपुर से प्रांतीय खण्ड बलरामपुर, सुरेश राम को कम्प्यूटर सेल लखनऊ से निर्माण खण्ड वन गोण्डा, हेमंत प्रताप सिंह को निर्माण खण्ड दो आगरा से प्रांतीय खण्ड बिजनौर स्थानान्तरण किया गया है।

इसके अलावा पैतींस और अधिशासी अभियंताओं का स्थानान्तरण कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में शाम तक 67 अधिशासी अभियंताओं को उनके स्थान से स्थानान्तरित कर दूसरे स्थान पर भेजा गया है।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …