Breaking News

उत्तर प्रदेश में 11 जनपदों के 304 गांव बाढ़ से प्रभावित, पढ़ें अभी-अभी आई ताजा रिपोर्ट

-प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित, कहीं भी चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं : राहत आयुक्त

लखनऊ,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में 11 जनपदों के 304 गांव इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 13 रेस्क्यू टीमें कार्यरत हैं।

प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए शनिवार को बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 10.2 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 10.6 मिमी के सापेक्ष 96 प्रतिशत है। इस प्रकार, प्रदेश में 01 जून से अब तक 246.2 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 220 मिमी के सापेक्ष 112 प्रतिशत है।

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जनपदों में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज हुई है। इसमें वाराणसी, बहराइच, कुशीनगर, जौनपुर, आजमगढ़, बदायूं, बाराबंकी, श्रावस्ती शामिल हैं। प्रदेश में गंगा और यमुना नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक कुल 2450 ड्राई राशन किट वितरित की गई तथा 37182 लंच पैकेट भी वितरित किए गए हैं। प्रदेश में अबतक 679 बाढ़ शरणालय स्थापित किए गए। राहत आयुक्त ने बताया कि अब तक कुल नौ पशु शिविर संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …