लखनऊ (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में सात चरणों के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए कार्यक्रम जारी किया। इसी के साथ उप निर्वाचन का कार्यक्रम भी जारी किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की जानकारी देते हुए बताया है कि 136-ददरौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण, 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण, 292-गैसड़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के षष्ठम चरण तथा 403-दुद्धी (अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सप्तम चरण की तिथिवार कार्यक्रम लागू हुआ है।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को भारत निर्वाचन आयोग ने सात चरणों में बांटा है। जिसमें पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा। तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली। चौथे चरण में शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच। पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा। छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही। वहीं सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए पहले चरण का नामांकन 20 मार्च व मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च व मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का नामांकन 12 अप्रैल व मतदान सात मई, चौथे चरण का नामांकन 18 अप्रैल व मतदान 13 मई, पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल व मतदान 20 मई, छठवें चरण का नामांकन 29 अप्रैल व मतदान 25 मई और सातवें चरण का नामांकन 07 मई व मतदान एक जून को होगा।
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कुल 15.34 करोड़ मतदाता हैं। जिसमें 8.17 करोड़ पुरुष, 7.17 करोड़ महिला, 6638 तृतीय लिंग तथा 12,51,827 दिव्यांग मतदाता हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन की संख्या 92,587 एवं मतदेय स्थल की संख्या 1,62,041 (1,62,012 मूल तथा 29 सहायक मतदेय स्थल) है। प्रत्याशी एवं राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली सभाओं व जुलूसों आदि के परमीशन के लिए ‘सुविधा ऐप’ (Suvidha App) उपलब्ध है। इसके साथ-साथ Suvidha App के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी किया जा सकता है।
ऐसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, वे मतदाता नाम परिवर्धन की कार्यवाही हेतु voter.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन फार्म भरकर नाम परिवर्धित कराये जाने की कार्यवाही की जा सकती है। नाम परिवर्धन की कार्यवाही नामांकन की अन्तिम तिथि तक की जा सकती है। voter.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से मतदाता द्वारा एपिक क्रमांक डालकर अपने मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।