Breaking News

उत्तरकाशी ऑपरेशन ‘जिंदगी’ सफल : जहां दुनियाभर की तकनीक और मशीनरी हो गई फेल वहां काम आई भारतीय चूहा पद्धति

-रेट माइनर्स ने हाथों से भेद दी चट्टान और बचा ली साथी मजदूरों की जान
-दुनियां के आला विशेषज्ञों का आंकलन भी रहा फेल
-एंबुलेंस के लिए बनाया ग्रीन कोरिडोर
-सुरंग में जब स्ट्रेचर लेकर दाखिल हुआ एनडीआरएफ
-सिल्क्यारी टनल में 12 नवंबर को हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन चला 17 दिन
-रेट माइनिंग पर एनजीटी ने लगाया था बेन
-सुरंग में मौत से जीत गई जिंदगी
-एयर लिफ्टिंग के लिए हेलिकॉप्टर चिनुक भी रहा तैनात

उत्तरकाशी(ईएमएस)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने में आखिरकार सफलता हासिल कर ली गई। दिवाली से 17 दिन तक चले बचाव एवं राहत अभियान के बाद मंगलवार 28 नवंबर को शुभ समाचार प्राप्त हुआ कि रेट माइनर्स ने चट्टान को भेद दिया और टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता साफ हो गया| इससे मजदूरों के परिजनों व शुभचिंतकों के साथ ही साथ देशवासियों ने चैन की सांस ली| रात करीब 8 बजे एक के बाद एक 7 मजदूरों को टनल से बाहर भी निकाल लिया गया|

गौरतलब है कि उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर को सुरंग का हिस्सा धंसने से 41 मजदूर फंस गए थे| टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए 17 दिन तक देशी व विदेशी तकनीक व मशीनों से युद्ध स्तर पर कार्य किया गया| एक समय ऐसा भी आया जबकि तमाम तकनीक व आधुनिक मशीनें फेल हो गईं तब पुरानी भारतीय चूहा पद्धति काम आई और रेट माइनर्स की टीम ने कुछ रास्ते में आई चट्टान को भेद कर मजदूरों को निकालने का रास्ता साफ कर दिया| इसके साथ ही रात 8 बजे से मजदूरों के निकलने की खबर भी आ गई| यहां मुख्यमंत्री धामी और जनरल वीके सिंह पहुंचे हुए थे जिन्होंने मजदूरों से हाथ मिलाया और गले लग कर सकुशल लौटने की बधाई दी| टनल से निकले मजदूरों को लेकर एंबुलेंस चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले गई|

-दिवाली की सुबह सुरंग में हुआ था हादसा
उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम सड़क परियोजना (ऑलवेदर रोड) के लिए निर्माणाधीन सुरंग में दिवाली के दिन रविवार तड़के 4 बजे शिफ्ट चेंजिंग के दौरान टनल का 60 मीटर वाला हिस्सा टूट गया। इसमें 41 मजदूर टनल में ही फंस गये| गौरतलब है कि यमुनोत्री हाईवे पर धरासू से बड़कोट कस्बे के बीच सिलक्यारा से पौल गांव तक 4.5 किलोमीटर टनल निर्माण चल रहा है।

-सुरंग में हादसे की सूचना
निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में हुए हादसे की सूचना उस वक्त टनल के मुंह के पास मौजूद प्लंबर उपेंद्र ने दिया था। तब वह कार्य करने के लिए सुरंग के अंदर जा रहा था, लेकिन जब उसने मलबा गिरते देखा तो तेजी से बाहर भागा और सुरंग हादसे की सूचना देते हुए शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सचित किया।

-जल निकासी वाली पाइपलाइन बन गई लाइफलाइन
सुरंग के अंदर से जल निकासी के लिए लगाई गई एक पौने चार इंच की पाइप फंसे हुए मजदूरों के लिए असल में लाइफलाइन साबित हुई। दरअसल हादसे के बाद यही वह पाइप था जिससे मजदूरों को ऑक्सीजन, पानी और खाने का कुछ सामान भेजा गया। इसी पाइप से उन्हें जरूरी दवाएं भी भेजी गईं। इसके बाद 10वें दिन एक छह इंच का पाइप मजदूरों तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल हुई जिससे गरम खाना भी भेजा जा सका। इससे भेजे गए कैमरे से पहली बार अंदर की स्थिति मालूम चल सकी और अंदर के दृश्य दिखाई दिये।

-किस राज्य के हैं ये मजदूर

सुरंग में फंसे 41 मजदूर अलग-अलग राज्यों से आते हैं| इनमें झारखंड से 15 मजदूर थे, उत्तर प्रदेश के 8, ओडिशा से 5, बिहार के 5, पश्चिम बंगाल के 3, उत्तराखंड से 2, असम के 2 और हिमाचल प्रदेश का 1 मजदूर हैं|

-छह प्लान पर चला काम

पहला प्लान, हॉरिजेंटल ड्रिलिंग : 27 नवंबर की शाम फिर शुरु की गई, 24 नवंबर को ऑगर मशीन के शॉफ्ट टूटने से रुक गई थी ड्रिलिंग| रेट माइनर्स ने शुरु किया खुदाई|
-दूसरा प्लान, पहाड़ की चोटी से वर्टिकल ड्रिलिंग
तीसरा प्लान, 08 नवंबर से शुरु होने वाले इस प्लान की जानकारी उपलब्ध नहीं हुई, जबकि इसके तहत परपेंडिकुलर 180 मीटर हॉरिजेंटल ड्रिलिंग की जानी चाहिए थी|
प्लान चार, बड़कोट साइड से 10 मीटर हॉरिजेंटल ड्रिलिंग का काम किया गया और चार ब्लास्ट भी किये गये|
प्लान पांच, इसके तहत सेफ्टी मेजर और ड्रिप्ट टनल का काम किया गया|
प्लान छह, सुरंग के चारों ओर किये जा रहे काम से होने वाले बाइब्रेशन को स्पेशन सेंसर से चेक करने का काम भी किया गया|

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …