Breaking News

ईडी छापे : इनेलो नेता दिलबाग के ठिकाने से 300 कारतूस समेंत 5 करोड़ रुपये बरामद

यमुनानगर(ईएमएस) । हरियाणा के इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर छापेमार कार्यवाही में 24 घंटे से ईडी टीम डटी हुई हैं। दिलबाग सिंह के ठिकानों से ईडी की टीमों को 5 करोड़ रुपये मिले हैं। साथ ही विदेशी हथियार और 300 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीमों को 5 करोड़ रुपये दिलबाग सिंह के ठिकानों से मिले हैं। साथ ही विदेशी हथियार और 300 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गुरुवार सुबह से ही ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी इनका ठिकानों पर चल रही है। अवैध माइनिंग से जुड़ा यह मामला है। दिलबाग सिंह और करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं की सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच एजेंसी को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े लोकेशन से गोल्ड -ज्वेलरी सहित देश-विदेश में प्रॉपर्टी, चल -अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और अन्य सबूत मिले हैं।दिलाबाग सिंह साल 2009 से 2014 तक यमुनानगर से विधायक रहे हैं। उन्हें जिले में बाहुबली नेता के तौर संज्ञा दी जाती है। इनका ट्रांसपोर्ट और माइनिंग को लेकर बड़ा बिजनेस है।

जानकारी के अनुसार, दिलबाग सिंह 48 साल के हैं। उन्होंने साल 2009 में पहला चुनाव लड़ा था। बताया जा रहा कि उनके पूर्वज पहलवानी करते थे। इनेलो नेता अभय चौटाला इनके समधी हैं। दिलबाग की बेटी की शादी अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला से हुई है। दिलबाग सिंह ने साल 2019 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। साल 2019 के चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। साल 2009 में चुनाव में इन्होंने अपनी सपंति 9.23 करोड़ रुपये करीब बताई थी। दिलभाग सिंह ने साल 1994 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई की थी।

पूर्व विधायक दिलबाग के दादा पहलवान ठाकुर सिंह के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल से काफी अच्छे संबंध थे। दिलबाग के पिता बिशा सिंह ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के साथ राजनीति की। दिलबाग सिंह की कई इंडस्ट्रीज हैं और वह माइनिंग और ट्रांसपोर्ट का भी काम करते हैं। दिसंबर 2020 में दिलबाग की बेटी की शादी अर्जुन चौटाला से हुई थी। दिलबाग की बेटी जैसमीन ने एमएमबीएस की पढ़ाई की थी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …