Breaking News

ईडी का फरमान, आफत में इरफान, बड़ी मात्रा में कालेधन और बेनामी संपत्ति मिलने की खबर

फ्लैग- सपा विधायक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी…

 – सोलंकी के रिश्तेदारों और करीबियों के घर भी पहुंची टीम

कानपुर। आगजनी, फर्जी आधार कार्ड और आचार संहित उल्लंघन सहित कई मामलों के चलते जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर एक और आफत टूट पड़ी है। गुरुवार की अल-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इरफान के निवास के साथ-साथ उनके भाई-भतीजों, रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। देर रात तक खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी। विधायक निवास और करीबियों के पास से बड़ी मात्रा में काला धन और बेनामी संपत्तियों से जुड़े कागजात मिलने की खबर है।

फोन से भेजा तुरंत लौटने का फरमान
ईडी की टीम ने सुबह छह बजे इरफान सोलंकी के घर का दरवाजा खटखटाया तो मालूम हुआ कि घर की सदस्य महिलाओं तथा बच्चों के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं है। बताया गया कि सोलंकी की पत्नी तथा अन्य भाई महराजगंज जेल में बंद इरफान से मुलाकात करने गए हैं। ऐसे में प्रवर्तन टीम ने फोन के जरिए सभी को तत्काल लौटने का फरमान सुनाकर एक्शन शुरू कर दिया। ईडी के छापे की खबर सुनते ही इरफान के भाइयों और कारोबारी साझेदारों के माथे पर सिकन पड़ गई।

फोन जब्त और सीसीटीवी कनेक्शन काटा
ईडी ने विधायक इरफान सोलंकी के घर के साथ-साथ उनके भाई रिजवान, अरशद और मां के घर के साथ-साथ विधायक की करीबी सपा नेत्री नूरी शौकत के ग्वालटोली स्थित आवास और सोलंकी के कारोबारी साझेदारी हाजी वसी के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ छापा मारने पहुंची टीम ने वापसी का फरमान सुनाने के बाद घर की महिलाओं के साथ-साथ नौकरों के मोबाइल भी जब्त कर लिए। किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। ईडी टीम को जैसे ही मालूम हुआ कि महराजगंज गए भाई अपने मोबाइल पर सीसीटीवी के जरिए घर के अंदर की कार्रवाई देख सकते हैं तो टीम ने सीसीटीवी के कनेक्शन काट दिए।

कालाधन और बेनामी संपत्ति की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, विधायक निवास से बड़ी मात्रा में कालाधन और बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं। कुछ कागजात अरबी-फारसी में लिखे भी मिले हैं। परिजनों ने तिजोरी की चाबी उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया तो टीम ने इलेक्ट्रिक कटर और फोटोकॉपी मशीन को बाहर से मंगवाया है। फोटोकॉपी मशीन क्यों आई, यह मालूम नहीं चल सका है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इरफान की नोयडा और कानपुर स्थित कुछेक संपत्तियों को कुर्क भी किया गया है। विधायक के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं। आचार संहिता उल्लंघन मामले में 18 मार्च को फैसला आना है। इरफान की विधानसभा सदस्यता पर भी संकट मंडरा रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …