Breaking News

इस हालत में मिला पांचवी की छात्रा का शव, पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन….

बरेली। हाफिजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा पांच की छात्रा का शव घर में चौखट से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हाफिजगंज के ग्राम लाड़पुर गौटिया का मामला
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर गौटिया निवासी धर्मेंद्र कुमार ने मुताबिक उनका बड़ा बेटा पवन पंतनगर में नौकरी करता है। बेटी रिद्धिमा (11) राजघाट स्तिथ बाबा बधावा सिंह जी विधा मंदिर में कक्षा पांच की छात्रा थी। पत्नी कमलेश आशा हैं। रिद्धिमा शुक्रवार सुबह स्कूल गई थी। घर आने के बाद पिता धर्मेंद्र पत्नी के साथ दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र चले गए। छात्रा घर पर अकेली थी।
पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन उतार चुके थे शवतीन बजे के आसपास जब दंपति वापस घर लौटे तो उन्होंने रिद्धिमा का शव घर में चौखट से लटका देखा। घर में मची चीख पुकार सुनकर गांव वालों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन शव नीचे उतार चुके थे। परिजनों ने बेटी की हत्या होने का आरोप लगाया। थाना पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। एसएसपी ने मौके पर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …