Breaking News

इसरो का अभी-अभी आया नया अपडेट, यान पूरी तरह से ठीक, इतने सेकंड तक काम भी ‎किया

नई दिल्ली (ईएमएस)। इसरो ने अपने पहले सूर्य मिशन को लेकर ताजा अपडेट ‎दिया है ‎‎कि आ‎दित्य एल1 यान पूरी तरह से ठीक है, उसने 16 सेकंड के लिए अपना काम भी ‎किया है। वह लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ट्रैजेक्टरी करेक्शन मेन्यूवर ने 6 अक्टूबर को 16 सेकंड के लिए काम किया था। एक्स पर आई पोस्ट में कहा गया ‎कि अंतरिक्ष यान स्वस्थ है और सूर्य-पृथ्वी एल1 की ओर बढ़ रहा है। एक ट्रैजेक्टरी करेक्शन मेन्यूवर (टीसीएम), 6 अक्टूबर को लगभग 16 सेकंड के लिए किया गया था। 19 सितंबर को किए गए ट्रांस-लाग्रांजियन प्वाइंट1 इंसर्शन (टीएल1आई) पैंतरेबाज़ी को ट्रैक करने के बाद मूल्यांकन किए गए प्रक्षेप पथ को सही करने के लिए इसकी आवश्यकता थी। इसरो के अनुसार टीसीएम यह सुनिश्चित करता है कि अंतरिक्ष यान एल1 के आसपास हेलो कक्षा सम्मिलन की ओर अपने इच्छित पथ पर है। जैसे-जैसे आदित्य-एल1 आगे बढ़ता रहेगा, कुछ ही दिनों में मैग्नेटोमीटर फिर से चालू हो जाएगा।

इसरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतरिक्ष यान लगातार सूर्य की ओर बढ़ रहा है। 6 अक्टूबर को 16 सेकंड के लिए इसमें थोड़ा बदलाव किया गया था। इसरो ने कहा कि 19 सितंबर को किए गए ट्रांस-लाग्रांजियन प्वाइंट इंसर्शन को ट्रैक करने के बाद पथ को सही करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ी थी। जैसे-जैसे अंतरिक्ष यान आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे मैग्नोमीटर फिर से चालू हो जाएगा। मालूम हो कि भारत का पहला सूर्य मिशन पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा और एल1- बिंदू की परिक्रमा करेगा। इस दौरान वह सूर्य से जुड़े कई राज खोलेगा। यान ने लगभग 10 लाख किमी की दूरी तय कर ली है और पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर निकल चुका है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …