– तीन शादियों का खुलासा होने पर पत्नियों ने काटा बवाल
– अधिकारियों ने फरियाद नहीं सुनी, अब डीएम से गुहार
कानपुर। मामला कानपुर देहात इलाके के औरंगपुर गहदेवा प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है। इस स्कूल के सरकारी शिक्षक को इश्क की बीमारी है। आशिक मिजाज शिक्षक का नाम है प्रशांत कमल। बगैर तलाक दिए प्रशांत ने दूसरा ब्याह रचाया और पहली को मारपीट कर घर से निकाल दिया। कुछ दिन बाद दूसरी से दिल उबने लगा तो पड़ोसन को प्रेमजाल में फंसा लिया। अब दोनों ब्याहत और पड़ोसन का पति मिलकर बवाल कर रहे हैं। बावजूद, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर मौन हैं। मामला अब जिलाधिकारी की चौखट पर है।
प्रशांत की पहली बीबी का नाम है शशि। वर्ष 2015 में प्रशांत और शशि की धूमधाम से शादी हुई थी। चार साल बाद प्रशांत अक्सर घर से बाहर रहने लगा। पूछने पर विभागीय कार्य से इधर-उधर जाने की बात कहता था। पत्नी शशि को कुछ शक हुआ को गृहस्थी में झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रशांत ने वर्ष 2020 में शशि को मारपीट कर भगा दिया और कन्नौज के तिलसड़ा में रहने वाली लाली को दूसरी बीबी बनाकर ले आया। लाली के लव में प्रशांत ज्यादा दिन तक बंधकर नहीं रहा। उसे अपनी पड़ोसन से इश्क हो गया। आशिक मिजाज प्रशांत ने एक दिन शादीशुदा पड़ोसन को बहलाकर मंदिर में बुलाया और तीसरी बार सात फेरे लेकर दूसरी बीबी लाली को घर से भगा दिया।
पड़ोसी ने कोर्ट में लगाई गुहार
बीबी की बेवफाई के बाद उसके पति बबलू ने शिक्षक प्रशांत और अपनी बीबी के खिलाफ कोर्ट में गुहार लगाई, जोकि विचाराधीन है। इधर, प्रशांत की पहली पत्नी शशि, दूसरी पत्नी लाली के साथ पड़ोसन का पति बबलू ने बेसिक शिक्षा विभाग में गुहार लगाई, लेकिन अफसरों ने प्रशांत को बचाने के हरसंभव प्रयास किए। पीड़ितों के पास तमाम सबूत होने के बावजूद अधिकारियों ने एक्शन नहीं लिया। शासनादेश कहता है कि यदि सरकारी नौकरी में कोई भी व्यक्ति एक पत्नी से ज्यादा शादी करता है तो यह कानून अपराध माना जाता है और सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। अंत में थक-हारकर तीनों ने जिलाधिकारी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।