Breaking News

इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और डी पदों के भर्ती परीक्षा की तिथियां निर्धारित, पढ़ें पूरी डिटेल

प्रयागराज । राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और डी पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। 4 व 5 जनवरी को निर्धारित इन परीक्षाओं का उद्देश्य प्रदेश भर के विभिन्न जिला न्यायालयों में 3306 रिक्तियों को भरना है।

उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2024-25 का हिस्सा यह भर्ती अभियान न्यायपालिका के भीतर विभिन्न श्रेणियों में स्टाफिंग की जरूरतों को पूरा करेगा। कुल रिक्तियों में से 1639 ग्रुप डी पदों के लिए निर्धारित हैं, जबकि शेष ग्रुप सी पदों से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन अक्टूबर 2024 में स्वीकार किए गए थे। इन रिक्तियों में स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय (हिंदी) के 517 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय (अंग्रेजी) के 66 पद, जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी के 932 पद, पेड अप्रेंटिस के 122 पद, ड्राइवर के 30 पद, ग्रुप डी पद (ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, चपरासी, अर्दली, ऑफिस चपरासी, फर्राश, चौकीदार, वाटरमैन, कुली, लिफ्टमैन, स्वीपर और अन्य सहित) के 1639 पद शामिल हैं।

परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार हैः

ड्राइवर ग्रेड चतुर्थ परीक्षाः 04 जनवरी सुबह 10ः30 से दोपहर 12 बजे तक।

ग्रुप सी क्लेरिकल कैडर परीक्षाः 04 जनवरी दोपहर 3 से शाम 4ः30 बजे तक।

स्टेनो ग्रेड तृतीय परीक्षाः 05 जनवरी सुबह 10ः30 से दोपहर 12 बजे तक।

ग्रुप डी परीक्षाः 05 जनवरी दोपहर 3 बजे से शाम 4ः30 बजे तक है।

Check Also

बागपत में नकली पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह

बागपत । जिले के जिलाधिकारी रहे जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला कानपुर नगर में हो …