Breaking News

इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट… अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें मौसम की भविष्यवाणी

देश के कई राज्यों में बारिश के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं IMD ने 12 दिसंबर से पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में ओले पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

महीने के पहले हफ्ते से ही मौसम ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पारा शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार 10 दिसंबर को राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी और सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

दिल्ली में बढ़ सकती है पॉलुशन की प्रॉब्लम
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। इतना ही नहीं अगले तीन दिन तक राजधानी में प्रदूषण की समस्या और बढ़ सकती है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

कश्मीर में जीरो से नीचे पहुंचा पारा
मौसम विभाग के अनुसार असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारा शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, बारामूला जिले में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पारा शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …