Breaking News

इजराइल ने लेबनान और सीरिया के आतंकी ढांचों पर किया हमला, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ….

तेल अवीव/यरुशलम  (हि.स.)। गाजा पर छिड़े युद्ध के 37वें दिन रविवार सुबह इजराइल के लड़ाकू विमानों ने लेबनान में आतंकी समूह हिज्बुल्लाह और सीरिया के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इजराइल ने यह कार्रवाई पिछले दिनों हुए हमलों के जवाब में की। उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के तमाम आतंकवादी बुनियादी ढांचों और उसकी चौकियों को तबाह कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद हिज्बुल्लाह के आतंकवादियों ने लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर कई रॉकेट दागे। इसके जवाब में इजराइल के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी सेल और लॉन्च पैड पर हमला किया। इसके अलावा गोलान हाइट्स क्षेत्र की ओर किए गए हमले के जवाब में इजराइली लड़ाकू विमानों ने सीरिया में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर तगड़ा हमला किया है। गोलान हाइट्स की चोटी से दक्षिणी सीरिया और सीरिया की राजधानी दमिश्क साफ नजर आते हैं। ये दोनों इलाके यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर हैं। 1948 से 1967 तक गोलान हाइट्स पर इजराइल का कब्जा था।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजराइली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान में दो मिसाइलें दागकर मारवाहिन शहर पर हमला किया है। इसके बाद लक्षित क्षेत्र से काले धुआं का घना गुबार उठा। इजराइली सेना के टोही विमान अभी भी लेबनान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे है। इजराइली तोपखाने ने दक्षिण पश्चिम लेबनान के सीमावर्ती कस्बों मारवाहिन और ब्लिडा के बाहरी इलाकों में 45 गोले दागे हैं। उल्लेखनीय है कि लेबनान और सीरिया के आतंकी समूह हमास के समर्थन में खुलेआम आ गए हैं।

सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस को दाएश, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सीरिया के नाम से जाना जाता है। इसे दुनिया का सबसे खूंखार और अमीर आतंकी संगठन माना जाता है। इसका बजट दो अरब डॉलर का बताया जाता है।

इस बीच इजराइल ने साफ किया है कि गाजावासियों को शिफा अस्पताल से दक्षिण की ओर सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए गाजा के अस्पताल के कर्मचारियों के साथ उसकी सेना काम कर रही है। मगर इसमें हमास बाधा बन रहा है। वह नागरिकों को जाने से रोक रहा है। उनकी हत्या कर रहा है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …